सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा

सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा

 
सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा

सारे विकारों से तू मुझको दूर कर दे, बाबा
निर्मल रूप दे कर मुझको करदे आबाद रे, बाबा
करदे आबाद रे, बाबा
सारे विकारों से तू मुझको दूर कर दे, बाबा।।

मैं तो सदा ही अकेला, जग में भटक रहा हूँ,
तेरी शरण में आया हूँ, मैं अर्ज़ ये सुन ले, बाबा
सारे विकारों से तू मुझको दूर कर दे, बाबा।।

तेरे भरोसे अपना जीवन बिता रहा हूँ,
मुझको गले लगा कर, तू तो मुझसे निभा ले, बाबा
सारे विकारों से तू मुझको दूर कर दे, बाबा।।

तेरे बिना इस भव सागर में पार नहीं रे, बाबा,
सपने संजोये जो भी मैंने, करदे साकार तू, बाबा
सारे विकारों से तू मुझको दूर कर दे, बाबा।।



Saare Vikaron Se Tu Mujhko I Shani Bhajan I VIVEK WAGHOLIKAR I Full HD Video Song I Shani Archana

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Shani Bhajan: Saare Vikaron Se Tu Mujhko
Singer: Vivek Wagholikar
Music Director: Dilip Bose
Lyricist: Prof. Santosh 'Sagar'
Album: Shani Archana
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post