नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स

नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स Nagari Ho Ayodhya See Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो,
लक्ष्मण सा भाई हो,
कौशल्या माई हो,
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो,
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो।

नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो,
चरण हो राघव के,
जहां मेरा ठिकाना हो,
चरण हो राघव के,
जहा मेरा ठिकाना हो,
हो त्याग भरत जैसा,
सीता सी नारी हो,
लव कुश के जैसी,
सन्तान हमारी हो,
लव कुश के जैसी,
सन्तान हमारी हो।

श्रद्धा हो श्रवण जैसी,
शबरी सी भक्ति हो,
हनुमत के जैसी,
निष्ठा और शक्ती हो,
हनुमत के जैसी,
निष्ठा और शक्ती हो,
मेरी जीवन नैया हो,
प्रभु राम खवैया हो,
राम कृपा की सदा,
मेरे सिर पर छैया हो,
राम कृपा की सदा,
मेरे सिर पर छैया हो,
सरयू का किनारा हो,
निर्मल जल धारा हो,
दर्श मुझे भगवन,
जिस घड़ी तुम्हारा हो,
दर्श मुझे भगवन जिस,
घड़ी तुम्हारा हो,
नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो,
चरण हो राघव के,
जहा मेरा ठिकाना हो,
चरण हो राघव के,
जहा मेरा ठिकाना हो।


नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो | Nagri Ho Ayodhya Si | Shree Ram Bhajan | New Ram Bhajan 2023

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें