हुण आजा श्याम वे सोह है तेनु प्यार दी

हुण आजा श्याम वे सोह है तेनु प्यार दी

Latest Bhajan Lyrics
हुण आजा श्याम वे,
सोह है तेनु प्यार दी,
हुण आजा श्याम वे,
सोह है तेनु प्यार दी,
तू की जाने किवे गुज़ारा,
घड़ियाँ इंतज़ार दी।

इक दिन राति सपने दे विच,
आ गए श्याम मुरारी,
मोर मुकट मत्थे तिलक विराजे,
कुंडला दी छवि न्यारी,
आँख जद मैं खोली श्यामा,
रह गयी रूप निहार दी,
हुण आजा श्यामा वे,
सोह है तेनु प्यार दी।

डरदी मारी आँख न खोला,
सपना ना टूट जाए,
मुश्किल दे नाल,
श्याम हत्थ आया,
किधरे चला न जाए,
आँख जद मैं खोली श्यामा,
रह गयी वाजा मारदी,
हुण आजा श्याम वे,
सोह है तेनु प्यार दी।

तू की जाने दुख ने केडे,
फिकरां दे विच्च खोयी,
जोगन वाला भेष बना के,
योगन तेरी होई,
चरना दे नाल ला ले श्यामा,
रख दे लाज प्यार दी,
हुण आजा श्याम वे,
सोह है तेनु प्यार दी।

जिस तन लागे सो तन जाने,
होर ना जाने कोई,
मैं मस्तानी प्रेम दीवानी,
दर्द न जाने कोई,
देवन ताने घर दे मेनू,
दुनिया पई सतावंदी,
हुण आजा श्याम वे,
सोह है तेनु प्यार दी।
 

 


SSDN:-हुण आजा श्याम वे सोह है तेनु प्यार दी |Radha Krishna bhajan | Krishna bhajan | Anandpur bhajan
Next Post Previous Post