फूलों से सजाया दरबार राम मेरे आ जाना
फूलों से सजाया दरबार,
राम मेरे आ जाना,
आ जाना श्रीराम,
प्रभु जी मेरे आ जाना।
घर के अंदर भवन बनाया,
आओ विराजो महाराज,
राम मेरे आ जाना।
हाथ में लोटा गंगाजल पानी,
चरण घुलाओ महाराज,
राम मेरे आ जाना।
चुन चुन बगिया से फूल मैं लाई,
सुंदर बनाया मैंने हार,
राम मेरे आ जाना।
हाथ कटोरी केशर थाली,
तिलक लगाऊं महाराज,
राम मेरे आ जाना।
मैंने जलाई दिया संग बाती,
आरती उतारू महाराज,
राम मेरे आ जाना।
बिन चुन के मैं बेर हूँ लाई,
भोग लगाओ महाराज,
राम मेरे आ जाना,
आ जाना श्रीराम,
प्रभु जी मेरे आ जाना,
फूलों से सजाया दरबार,
राम मेरे आ जाना,
आ जाना श्री राम,
प्रभु जी मेरे आ जाना।
with lyrics दीपावली विशेष राम जी का सुंदर भजन आ जाना श्रीराम...AA JANA SHRIRAM #rambhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।