जादूगर श्याम मेरा दिल लूट ले गया लिरिक्स
जादूगर श्याम मेरा दिल लूट ले गया,
सोना जेहा मुखड़ा मैं वेखदा ही रह गया।
सोना जेहा मुखड़ा मैं वेखदा ही रह गया,
जादूगर श्याम मेरा दिल लूट ले गया,
सोना जेहा मुखड़ा मैं वेखदा ही रह गया।
नाम दा खजाना दित्ता कृपा बरसाके,
जिंदगी दी डोर मेरे हाथ च फड़ाके,
दिल दे सिंहासन उत्ते आप आके बैठ गया,
सोना जेहा मुखड़ा मैं वेखदा ही रह गया।
जादूगर श्याम मेरा दिल लूट ले गया,
सोना जेहा मुखड़ा मैं वेखदा ही रह गया।
चरना दे विच रहके सेवा मैं कमावांगी,
श्याम चरना नु अपने दिल विच बसावांगी,
एहियो अरमान मेरे दिल विच रह गया,
सोना जेहा मुखड़ा मैं वेखदा ही रह गया।
Nikunj Kamra Latest Bhajan | जादूगर श्याम मेरा दिल लूट ले गया | Bhav Pravah #krishnabhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|