राधा की हवेली मेरी भजन

राधा की हवेली मेरी भजन


Latest Bhajan Lyrics

राधा की हवेली,
मेरी राधा की हवेली,
देखो कितनी सूंदर है ये,
भक्तों की सहेली,
राधा की हवेली,
मेरी राधा की हवेली।

लक्ष्मी और शंकर जी देखो,
संग संग विराजे है,
कलयुग अवतारी बजरंग,
सोटा लेके के आगे है,
भक्तो की बिगड़ी देखो,
यही पे बनेगी,
राधे की हवेली,
मेरी राधे की हवेली।

राजू भगत जी देखो,
बाबा को सजाते है,
भक्तो की बिगड़ी देखो,
बाबा से बनवाते है,
कष्टों से मुक्ति अब तो,
यही पे मिलेगी,
राधे की हवेली,
मेरी राधे की हवेली।

एकादशी द्वादशी,
ज्योत जलाते है,
भक्तो के संग मिल गुड्डू,
बाबा को रिझाते है,
सपनो की गुत्थी अब तो,
यही पे सुलझेगी,
राधे की हवेली,
मेरी राधे की हवेली।

देखो कितनी सूंदर है ये,
भक्तों की सहेली,
राधा की हवेली,
मेरी राधा की हवेली।


मेरी राधा की हवेली - Meri Radha Ki Haweli - Shirish Gupta ~ Radha Rani Bhajan 2023


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post