इतनी किरपा मैया जी बनाए रखना
इतनी किरपा मैया जी बनाए रखना
इतनी कृपा मैया जी,
बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
मैं तेरा तू मेरी मैया,
तू राजी मैं राजी,
तेरे हवाले कर दी मैंने,
इस जीवन की बाज़ी,
लाज तेरे हाथ है,
बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
तेरे प्रेमियों में मन लगता,
और कहीं न लागे,
तेरे द्वार के आगे मैया,
सब फीका सा लागे,
भजनों की इस भूख को,
जगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
हाथ जोड़ कर करूँ प्रार्थना,
मुझको भूल न जाना,
तेरे दर पे लगा रहे बस,
मेरा आना-जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला,
चलाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
इतनी कृपा मैया जी,
बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
मैं तेरा तू मेरी मैया,
तू राजी मैं राजी,
तेरे हवाले कर दी मैंने,
इस जीवन की बाज़ी,
लाज तेरे हाथ है,
बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
तेरे प्रेमियों में मन लगता,
और कहीं न लागे,
तेरे द्वार के आगे मैया,
सब फीका सा लागे,
भजनों की इस भूख को,
जगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
हाथ जोड़ कर करूँ प्रार्थना,
मुझको भूल न जाना,
तेरे दर पे लगा रहे बस,
मेरा आना-जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला,
चलाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
इतनी कृपा मैया जी,
बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में,
लगाए रखना,
इतनी कृपा मैया जी।
Navratri 2023 | इतनी किरपा मैया जी बनाये रखना | Itni Kirpa Maiya Ji Banaye Rakhna | Sukh Sagar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
