शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला लिरिक्स Shankarji Ke Lala Bhajan Lyrics

शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला लिरिक्स Shankarji Ke Lala Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
मैं करुं वंदना गणेश नंदना,
मैं करुं वंदना गणेश नंदना।

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी,
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
मैं करुं वंदना गणेश नंदना।

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डूअन का भोग लगे संत करें सेवा,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
मैं करुं वंदना गौरी नंदना,
मैं करुं वंदना गणेश नंदना।

अन्धन को आंख देत कोढ़िन को काया,
बाझन को पुत्र देत निर्धन को माया,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
मैं करुं वंदना गौरी नंदना,
मैं करुं वंदना गणेश नंदना।

दीनन की लाज रखो शम्भु सुतवारी,
कामना को पूरा करो जाऊं बलिहारी,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
मैं करुं वंदना गौरी नंदना,
मैं करुं वंदना गणेश नंदना।

शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला,
मैं करुं वंदना गौरी नंदना,
मैं करुं वंदना गणेश नंदना।


गणेश भजन : शंकर जी के लाला लम्बी सूंड़ वाला मैं करु वंदना || गणेश चतुर्थी स्पेशल।।with lyrics


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. हम वन के वासी नगर जगाने आए लिरिक्स Hum Van Ke Vasi Lyrics
  2. मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल लिरिक्स Mere Lakhan Dulare Bol Lyrics
  3. मेरा खाटू वाला श्याम धणी भक्तों का पालनहारी है लिरिक्स Mera Khatu Waala Shyam Dhani Lyrics
  4. है जग में महिमा भारी लख दातारी की भजन लिरिक्स Hai Jag Me Mahima Bhari Lyrics
  5. तक़दीर मुझे ले चल श्रीनाथ जी की नगरी में लिरिक्स Takdeer Mujhe Le Chal Lyrics
+

एक टिप्पणी भेजें