फूलो की माला बनवाओ रस्ता खूब सजाओ

फूलो की माला बनवाओ रस्ता खूब सजाओ

फूलों की माला बनवाओ,
रस्ता खूब सजाओ,
मेरे खाटू वाले श्याम धणी,
दर्शन दिखाना से,
नीले घोड़े पे चढ़ के,
मेरे श्याम ने आना से।।

टेंट वाला भैया तू,
बढ़िया टेंट लगादे,
रंग-बिरंगी लड़ियों से,
सुंदर गेट बनादे,
जितना दाम कहेगा तू,
भक्तों ने चुकाना से,
नीले घोड़े पे चढ़ के,
मेरे श्याम ने आना से।।

सुन माली भैया ताजे-ताजे,
फूल तोड़ के लाना,
मेरे बाबा का आसन ऐसा,
मनमोहन सजाना,
जो खूब सजे मेरे बाबा का,
वो हार बनाना से,
नीले घोड़े पे चढ़ के,
मेरे श्याम ने आना से।।

हलवाई तू खीर-चूरमा,
ऐसा स्वाद बनादे,
मोहन बाबा प्रसन्न होवें,
भोग लगादे,
फिर सब भक्त मिल-बैठ,
प्रसाद खाना से,
नीले घोड़े पे चढ़ के,
मेरे श्याम ने आना से।।

श्याम सेवा सीमित वाले,
तेरा दरबार सजावें,
असंध नगर में मंदिर बन्या,
सब अरदास लगावें,
‘प्रदीप पांचाल’ भी चाव,
मंदिर में गाना से,
नीले घोड़े पे चढ़ के,
मेरे श्याम ने आना से।।

फूलों की माला बनवाओ,
रस्ता खूब सजाओ,
मेरे खाटू वाले श्याम धणी,
दर्शन दिखाना से,
नीले घोड़े पे चढ़ के,
मेरे श्याम ने आना से।।



Krishna Bhajan : फूलों में सज रहे हैं | Fulon Me Saj Rhe Hain | Kanha Ji Bhajan | Bhajan Songs

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post