तेरे बिना कोई ना मेरा छोड़ ना देना खाटूवाले

तेरे बिना कोई ना मेरा छोड़ ना देना खाटूवाले

 
तेरे बिना कोई ना मेरा छोड़ ना देना खाटूवाले

तेरे बिना कोई ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा।।

पिता भी तू ही है,
माँ भी तू ही है,
तुझसे गुज़ारा मेरा,
तू ज़िंदगी है,
तू ज़िंदगी है,
तेरे बिना कोई ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा।।

चले मेरी रोज़ी-रोटी,
श्याम तेरे नाम से,
रूठना ना बाबा कभी,
अपने ग़ुलाम से,
अपने ग़ुलाम से,
तेरे बिना कोई ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा।।

जग को चलाने वाले,
मुझे भी निभाले,
मेरा तो ये जीवन बाबा,
तेरे हवाले,
तेरे हवाले,
तेरे बिना कोई ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा।।

‘माधव’ भी बाबा तेरी,
बगिया का फूल है,
तेरी रज़ा में मुझे,
सब कुछ क़बूल है,
सब कुछ क़बूल है,
तेरे बिना कोई ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा।।

तेरे बिना कोई ना मेरा,
छोड़ ना देना खाटू वाले,
हाथ हमारा,
तुझ बिन दूजा कोई भी ना,
नाथ हमारा।।



TERE BINA KOI NA MERA l तेरेबिना कोई ना मेरा l SOURABH SHARMA

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Video & Audio Credential:-
Singer :- Sourabh Sharma
Lyrics :- Abhishek Sharma “Madhav”
Music :- Dipankar Saha
Studio :- C7th
Video & Art Work By :- Shyam Creations
Distribution By :- Mani Yadav
Producer :- Sourabh Sharma
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post