मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला लिरिक्स

मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला Main To Kahu Sanwal Mera Bhajan

 
मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला लिरिक्स Main To Kahu Sanwal Mera Lyrics

कोई कहे गोविंद कोई गोपाला,
मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरीवाला।

राधा ने श्याम कहां मीरा ने गिरधर,
कृष्णा ने कृष्ण कहा कुब्जा ने नटवर,
ग्वालों ने पुकारा कहकर के ग्वाला,
मैं तो कहूं मेरा सांवल बांसुरी वाला,
कोई कहे गोविंद कोई गोपाला,
मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला।

मैया तो कहती थी तुमको कन्हैया,
घनश्याम कहते थे बलराम भैया,
सुरा की आंख के तुम थे उजाला,
मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला,
कोई कहे गोविंद कोई गोपाला,
मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला।

भीष्म के बनवारी अर्जुन के मोहन,
छलिया जो कह कर बुलाता दुर्योधन,
कंस तो कहता था जल करके काला,
मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला,
कोई कहे गोविंद कोई गोपाला,
मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला।

यक्ष युधिष्ठिर के उधो के माधव,
भक्तों के भगवान संतो के केशव,
मानव तो भजते कहकर के कृपाला,
मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला,
कोई कहे गोविंद कोई गोपाला,
मैं तो कहूं सांवल मेरा बांसुरी वाला।

SSDN:-कोई कहे गोविंद कोई गोपाला | New Krishna bhajan | Radha Krishna bhajan | #krishna


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें