सांवरियाँ तेरी मोरछड़ी है कमाल भजन लिरिक्स
सांवरियाँ तेरी मोरछड़ी है कमाल,
बना दे सब के बिगड़े काम,
सांवरियाँ तेरी मोरछड़ी है कमाल,
जब मोरछड़ी लहरावे, संकट ने दूर भगावे,
डूबी हुई कश्ती का, या बेड़ा पार लगावे,
बढ़ा दे खोटे सिक्के का दाम,
सांवरियाँ तेरी मोरछड़ी है कमाल,
तेरी मोरछड़ी का जाळा, पावे है किस्मत वाळा,
या जिस के सिर पे पड़ ज्या, खुल जा किस्मत का ताळा,
बणा दे अपणे भगत की पहचान,
सांवरियाँ तेरी मोरछड़ी है कमाल,
तेरी मोरछड़ी की शक्ति, दुनियाँ में सब ते न्यारी,
झुकते हैं इसके आगे चाहे राजा हो या भिखारी,
चमका दिया दिया "डाया सुनील" (गायक) का नाम,
सांवरियाँ तेरी मोरछड़ी है कमाल,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं