सिंदूरी तन मन मोहे मुखड़ा लाल
सिंदूरी तन मन मोहे मुखड़ा लाल
सिंदूरी तन मन मोहे,
मुखड़ा लाल लाल,
रूप तुम्हारा देख के बाला,
हाल हुआ बेहाल,
लाल लंगोटा तन पे सोहे,
और गदा तेरे हाथ है,
वाह वाह क्या बात है,
वाह वाह क्या बात है।
छवि तुम्हारी ऐसी बाला,
जैसी ना कोई और,
तीन लोक में तेरे जैसा,
दूजा नहीं सिरमौर,
सज धज के बैठे हो बाला,
बड़ा निराला ठाट है,
वाह वाह क्या बात है।
रूद्र रूप में प्यारे लगते,
सबका चित्त चुराते,
भक्त तुम्हारा भजन करे,
तो मन ही मन मुस्काते,
अम्बर से तुझपे होती,
फूलों की बरसात है,
वाह वाह क्या बात है।
आज तुम्हारा दर्शन करने,
सेवक तेरे आये,
चोखानी कहे तूने ही तो,
बिगड़े काम बनाये,
भक्त तुम्हारी महिमा गाते,
कीर्तन की ये रात है,
वाह वाह क्या बात है।
सिंदूरी तन मन मोहे,
मुखड़ा लाल लाल,
रूप तुम्हारा देख के,
बाला हाल हुआ बेहाल,
लाल लंगोटा तन पे सोहे,
और गदा तेरे हाथ है,
वाह वाह क्या बात है।
मुखड़ा लाल लाल,
रूप तुम्हारा देख के बाला,
हाल हुआ बेहाल,
लाल लंगोटा तन पे सोहे,
और गदा तेरे हाथ है,
वाह वाह क्या बात है,
वाह वाह क्या बात है।
छवि तुम्हारी ऐसी बाला,
जैसी ना कोई और,
तीन लोक में तेरे जैसा,
दूजा नहीं सिरमौर,
सज धज के बैठे हो बाला,
बड़ा निराला ठाट है,
वाह वाह क्या बात है।
रूद्र रूप में प्यारे लगते,
सबका चित्त चुराते,
भक्त तुम्हारा भजन करे,
तो मन ही मन मुस्काते,
अम्बर से तुझपे होती,
फूलों की बरसात है,
वाह वाह क्या बात है।
आज तुम्हारा दर्शन करने,
सेवक तेरे आये,
चोखानी कहे तूने ही तो,
बिगड़े काम बनाये,
भक्त तुम्हारी महिमा गाते,
कीर्तन की ये रात है,
वाह वाह क्या बात है।
सिंदूरी तन मन मोहे,
मुखड़ा लाल लाल,
रूप तुम्हारा देख के,
बाला हाल हुआ बेहाल,
लाल लंगोटा तन पे सोहे,
और गदा तेरे हाथ है,
वाह वाह क्या बात है।
Hanuman Jayanti New Shri Bajrang Bali Balaji Hanuman Bhajan - Wah Wah Kya Baat Hai - Radhika Gargi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
