उठ कर ले भजन भगवान का लिरिक्स Uth Karle Bhajan Bhagwan Ka Lyrics
उठ कर ले भजन भगवान का,
तेरे जीवन का तो यही सार है,
बिना बंदगी भजन भगवान के,
तेरा जीवन यूं ही बेकार है,
उठ कर ले भजन भगवान का,
तेरे जीवन का तो यही सार है।
जन्म मिला तुझे अनमोल हीरा,
माटी में क्यों खो दिया,
जिस मार्ग से जाना तुझे था,
उसी में कांटों को बो दिया,
यह ना जाना कि झूठा संसार है,
और झूठी यह मौज बहार है,
यह दुनियां तो मेला चंद रोज़ का,
आखिर तो यहां अंधकार है।
इस दुनिया की मोह ममता में,
तूने प्रभु को भुला दिया,
विषय विकारों बद कर्मों में,
जीवन सारा लुटा दिया,
जिस नैया में तू सवार है,
व्ही नईया तेरी मंझधार है,
बिना भजन धर्म पतवार के,
कभी होगा ना बेड़ा पार है।
भूखा मरे कोई प्यासा मरे पर,
तुझको किसी की फ़िक्र नहीं,
सत्य अहिंसा दया धर्म का,
तेरी ज़ुबान पर ज़िक्र नहीं,
सारी बीती उम्र यूं ही झूठ में,
बेईमानी से किया व्यपार है,
जरा मन में तूँ अपने सोच ले,
तूने कौन सा किया उपकार है।
पाप करो चाहे करो भलाई,
ऐसा कभी नहीं हो सकता,
औरों को दुःख देगा तो खुद भी,
सुख से कभी नहीं सो सकता,
जैसा बोएगा वैसा काट ले,
यही कर्मो का खुला बज़ार है।
जिन कर्मों के जीते जीत है,
उन कर्मों के हारे हार है,
उठ कर ले भजन भगवान का,
तेरे जीवन का तो यही सार है।
दुनिया में रहकर जीते जो मन को,
वो प्राणी सबसे बलवान है,
छोड़ दे तू बदीयों को नाहक,
इसमें तेरा कलियाण है,
भव सागर से भी तर जायेगा,
गर तेरा प्रभू से सच्चा प्यार है,
जो भक्ति की आँखों से देखता,
उसे प्रीतम का होवे दीदार है,
उठ कर ले भजन भगवान का,
तेरे जीवन का तो यही सार है।
तेरे जीवन का तो यही सार है,
बिना बंदगी भजन भगवान के,
तेरा जीवन यूं ही बेकार है,
उठ कर ले भजन भगवान का,
तेरे जीवन का तो यही सार है।
जन्म मिला तुझे अनमोल हीरा,
माटी में क्यों खो दिया,
जिस मार्ग से जाना तुझे था,
उसी में कांटों को बो दिया,
यह ना जाना कि झूठा संसार है,
और झूठी यह मौज बहार है,
यह दुनियां तो मेला चंद रोज़ का,
आखिर तो यहां अंधकार है।
इस दुनिया की मोह ममता में,
तूने प्रभु को भुला दिया,
विषय विकारों बद कर्मों में,
जीवन सारा लुटा दिया,
जिस नैया में तू सवार है,
व्ही नईया तेरी मंझधार है,
बिना भजन धर्म पतवार के,
कभी होगा ना बेड़ा पार है।
भूखा मरे कोई प्यासा मरे पर,
तुझको किसी की फ़िक्र नहीं,
सत्य अहिंसा दया धर्म का,
तेरी ज़ुबान पर ज़िक्र नहीं,
सारी बीती उम्र यूं ही झूठ में,
बेईमानी से किया व्यपार है,
जरा मन में तूँ अपने सोच ले,
तूने कौन सा किया उपकार है।
पाप करो चाहे करो भलाई,
ऐसा कभी नहीं हो सकता,
औरों को दुःख देगा तो खुद भी,
सुख से कभी नहीं सो सकता,
जैसा बोएगा वैसा काट ले,
यही कर्मो का खुला बज़ार है।
जिन कर्मों के जीते जीत है,
उन कर्मों के हारे हार है,
उठ कर ले भजन भगवान का,
तेरे जीवन का तो यही सार है।
दुनिया में रहकर जीते जो मन को,
वो प्राणी सबसे बलवान है,
छोड़ दे तू बदीयों को नाहक,
इसमें तेरा कलियाण है,
भव सागर से भी तर जायेगा,
गर तेरा प्रभू से सच्चा प्यार है,
जो भक्ति की आँखों से देखता,
उसे प्रीतम का होवे दीदार है,
उठ कर ले भजन भगवान का,
तेरे जीवन का तो यही सार है।
Utth Karle Bhajan Bhagwan Ka
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- दुनिया ने पैसो प्यारो पीरु वेराणा भजन लिरिक्स Duniya Ne Paiso Pyaro Lyrics
- करता हु में वंदना भजन लिरिक्स Karata Hu Main Vandana Lyrics
- देख तेरे ही मन मंदिर में भजन लिरिक्स Dekh Tere Hi Man Mandir Me Lyrics
- सत्ता तुम्हारी भगवन जग में समा रही है लिरिक्स Satta Tumhari Bhagwan Lyrics
- म्हारी रणु बाई क मननि बुलाई लिरिक्स Mhari Ranu Bai Ke Bhajan Lyrics
- श्री राधा युगल किशोर युगलकिशोराष्टक Shri Radha Yugal Kishorashtak Hindi