मैं लाडला चामुंडा रानी का

मैं लाडला चामुंडा रानी का


माता वैष्णो महारानी का,
जगदंबे मात भवानी का,
मैं लाड़ला तुलजा रानी का,
मैं लाड़ला चामुंडा रानी का,
मैं लाड़ला अम्बे रानी का।

देवास की पावन भूमि पर,
एक पर्वत बड़ा विशाल है,
पर्वत से बरसती है रहमत,
जो करती मालामाल है,
सब जिसको शीश झुकाते हैं,
उस प्यारी मात भवानी का,
मैं लाड़ला तुलजा रानी का,
मैं लाड़ला चामुंडा रानी का,
मैं लाड़ला अम्बे रानी का।

मैं उनकी महिमा कैसे कहूँ,
वो खेल निराले करती हैं,
ना रंग चढ़े अंधियारों का,
माँ ऐसे उजाले करती हैं,
सब जिनसे माँगने आते हैं,
मैं सेवक उस महादानी का,
मैं लाड़ला तुलजा रानी का,
मैं लाड़ला चामुंडा रानी का,
मैं लाड़ला अम्बे रानी का।

मैया के नाम की शक्ति से,
हर काम सफल बन जाता है,
माँ के चरणों को छूकर पानी,
गंगाजल बन जाता है,
जो मनचाहा वर देती है,
उन करुणामई वरदानी का,
मैं लाड़ला तुलजा रानी का,
मैं लाड़ला चामुंडा रानी का,
मैं लाड़ला अम्बे रानी का।

माता वैष्णो महारानी का,
जगदंबे मात भवानी का,
मैं लाड़ला तुलजा रानी का,
मैं लाड़ला चामुंडा रानी का,
मैं लाड़ला अम्बे रानी का।


Me Ladla Chamunda rani Ka | मैं लाडला चामुण्डा रानी का | Dwarka Mantri | Navratri Special

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post