हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
हर वक़्त वजह ना पूछो मेरे मुस्काने कीहस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
मुस्कान प्यारी मैंने सांवरे से पाई
यही तो है श्याम नाम की साँची कमाई
कीमत तुम क्या जानो अनमोल ख़ज़ाने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
पतझड़ सा जीवन अब तो हरा और भरा है
रवि की तरह लाखों का जीवन तरा है
चढ़ी खुमारी इसको अब श्याम तराने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
श्याम सहारा भक्तों का प्यारा लीले की सवारियां
दीनो का ये दास कन्हैया करता रखवारियाँ
खाटू बुलाता प्यार लुटाता,
भक्तों पे करता मेहरबानियां
दीनो की ये करता रखवारियाँ
देखो तो जाके एक बार खाटू का मौसम
कसम से कहोगे जीवन हो गया रोशन
नहीं ज़रूरत मुझको ज़्यादा फरमाने की
करो तैयारी तुम भी संग में खाटू जाने की
हर वक़्त वजह ना पूछो.............
मुस्कान प्यारी मैंने सांवरे से पाई
यही तो है श्याम नाम की साँची कमाई
कीमत तुम क्या जानो अनमोल ख़ज़ाने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
पतझड़ सा जीवन अब तो हरा और भरा है
रवि की तरह लाखों का जीवन तरा है
चढ़ी खुमारी इसको अब श्याम तराने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
श्याम सहारा भक्तों का प्यारा लीले की सवारियां
दीनो का ये दास कन्हैया करता रखवारियाँ
खाटू बुलाता प्यार लुटाता,
भक्तों पे करता मेहरबानियां
दीनो की ये करता रखवारियाँ
देखो तो जाके एक बार खाटू का मौसम
कसम से कहोगे जीवन हो गया रोशन
नहीं ज़रूरत मुझको ज़्यादा फरमाने की
करो तैयारी तुम भी संग में खाटू जाने की
हर वक़्त वजह ना पूछो.............
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
हस्ती श्याम दीवाने की | Baba Shyam Bhajan | Hasti Shyam Deewane Ki | by Aamir Ali & Ravi Sharma
आपने भजन " हस्ती श्याम दीवाने की | Baba Shyam Bhajan | Hasti Shyam Deewane Ki | by Aamir Ali & Ravi Sharma " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।