ये राम लला का डेरा है
ये राम लला का डेरा है,
भारत के बच्चे बच्चे पर,
मेरे राम लला का फेरा है,
जो नगर अयोध्या जन्म लाये,
मेरे राम लाला का फेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है।
हे मर्यादा पुरषोत्तम जो,
है सब देवो में उत्तम जो,
उसे राम नाम की पार करे,
जिसको संकट ने घेरा है,
ये राम लला का डेरा है।
जो राम नाम गुण गाते है,
वो जग में धन्य कहाते है,
रावण भी जल के ख़ाक हुए,
जिनको अभिमान ने घेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है।
जो रघुकुल रीत निभाए है,
जो माँ शबरी को तराये है,
श्री राम नाम है परम संत,
झूठा संसार ना तेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है।
ये राम लला का डेरा है ~ YE RAM LALA KA DERA HAI ~ SHAHNAAZ AKHTAR ~ MOBIlE
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।