सीता राम जी की आरती उतारूं हे सखी

सीता राम जी की आरती उतारूं हे सखी


उतारूँ हे सखी,
उतारूँ हे सखी,
सीताराम जी की आरती,
उतारूँ हे सखी।

केकर राम बबुआ,
केकर बबुआ लक्ष्मण,
केकर भरत भुवाल हे सखी,
सीताराम जी की आरती,
उतारूँ हे सखी।

कौशल्या के राम बबुआ,
सुमित्रा के लक्ष्मण,
कैकेयी के भरत भुवाल हे सखी,
चारों भईयन की आरती,
उतारूँ हे सखी।

कौन रंग राम बबुआ,
कौन रंग लक्ष्मण,
कौन रंग भरत भुवाल हे सखी,
सीताराम जी की आरती,
उतारूँ हे सखी।

श्याम रंग राम बबुआ,
गोरे रंग लक्ष्मण,
पीत रंग भरत भुवाल हे सखी,
सीताराम जी की आरती,
उतारूँ हे सखी।

सोने की थरिया में,
घी बाती बारि के,
आरती उतारूँ सखी,
दशरथ के लाल के,
भरी-भरी अंजुरी से,
मोतिया लुटाय के,
आरती उतारूँ सखी,
दशरथ के लाल के।

उतारूँ हे सखी,
उतारूँ हे सखी,
सीताराम जी की आरती,
उतारूँ हे सखी।


आरती श्री रामचन्द्र जी की//शुभम् शास्त्री 8081654490

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post