आज माँ से मुलाकात करनी है लिरिक्स
आज माँ से मुलाकात करनी है,
जो कभी नहीं की वो बात करनी है।
दिल की सारी वो बातें बताऊंगा मैं,
कब कब तू याद आती सुनाऊंगा मैं,
बैठ चरणों में पूरी रात करनी है।
इक पल भी तो चैन ना पाता हूँ मां,
बिन धड़कन के बस जीया जाता हूं मां,
आज मेरी भी किस्मत संवारनी है।
कुछ अपना भी हाल सुना दे तू मां,
कैसे रहती गुफा में बता दे तू मां,
मुझे मैया जी सेवा तेरी करनी है।
माँ अपना भी कुछ तो ख्याल रख ले,
अपने बेटे को गोदी में संभाल रख ले,
तुझे सौगंध मेरी बात रखनी है।
खुशियां सारे ज़माने को देती हो तुम,
और बदले में कुछ भी ना लेती हो तुम,
आज झोली मुरादों से भरनी है।
आज तेरे बुलावे पे आया हूँ मां,
कुछ मांगने को आज नहीं आया हूँ मां,
तूने प्यार की बरसात करनी है।
तेरी गोदी में सर रख के सोना मुझे,
नहीं तुमसे जुदा मईया होना मुझे,
मुझे जग से जुदाई माँ रखनी है।
AAJ MAA SE MULAKAAT KARNI HAI (BY-MANINDER JI) MAA VAISHNO DEVI BHAJAN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं