छोटी सी मीरा लाड़ली लिरिक्स
छोटी सी मीरा लाड़ली,
वा दौड़ मंदरिये जाय,
हरि का भजना म।
रस्ता म मिल गया दोय जणा,
व एक लखन दूजा राम,
हरि का भजना म।
राम सुनाव गीता ज्ञान की,
व लक्ष्मण देव गुरु ज्ञान,
हरि का भजना म।
जाता रो मांग्यो चरणामृत,
बावड़ता रो मांग्यो प्रसाद,
हरि का भजना म।
बाई मीरा की विनती,
थे सुणजो सिरजन हार,
हरि का भजना म।
Meera bhajan मीराबाई भजन। छोटी सी मीरा लाडली हरि भजना म। #new marwadi Krishna bhajan #bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं