जादू कर गयो यशोमत को ये लाल भजन
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल,
जां के नैना कारे टेढ़ी चाल,
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल।
निंदिया ना आवे रोज़ सतावे,
सौत मुरलिया मोहे जगावे,
नैना जां के हैं कमाल,
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल।
कुञ्ज बिहारी श्री हरिदासी,
करुणा की है आस ज़रा सी,
मन बस गयो मेरो बांको लाल,
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल।
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल,
जां के नैना कारे टेढ़ी चाल,
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल।
निंदिया ना आवे रोज़ सतावे,
सौत मुरलिया मोहे जगावे,
नैना जां के हैं कमाल,
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल।
कुञ्ज बिहारी श्री हरिदासी,
करुणा की है आस ज़रा सी,
मन बस गयो मेरो बांको लाल,
जादू कर गयो यशोमत को ये लाल।
Jadu Kar Gayo | जादू कर गयो यशोमत को लाल | Hemant Brijwasi | Krishna Bhajan 2024 | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|