आज रंग बरस रहा लिरिक्स Aaj Rang Baras Raha Bhajan Lyrics
ब्रज में उड़ रहा रंग गुलाल,
होली खेले मदन गोपाल,
आज रंग बरस रहा।
राधा के संग श्याम सलोना,
झूम झूम के नाच रहा,
बंसी की धुन में मोर पपीहा,
ढोल नगाड़ा बाज रहा,
हो मल दियो ऐसा अबीर गुलाल,
कर दिया सबको लालों लाल,
आज रंग बरस रहा।
वृंदावन की कुंज गलीन में,
आए कृष्ण मुरारी,
भर पिचकारी मोहन दौड़े,
भागे सखियां सारी,
मेरे नैन भर अबीर भीगा दिया,
मेरे तन का चीर,
आज रंग बरस रहा।
होली खेले मदन गोपाल,
आज रंग बरस रहा।
राधा के संग श्याम सलोना,
झूम झूम के नाच रहा,
बंसी की धुन में मोर पपीहा,
ढोल नगाड़ा बाज रहा,
हो मल दियो ऐसा अबीर गुलाल,
कर दिया सबको लालों लाल,
आज रंग बरस रहा।
वृंदावन की कुंज गलीन में,
आए कृष्ण मुरारी,
भर पिचकारी मोहन दौड़े,
भागे सखियां सारी,
मेरे नैन भर अबीर भीगा दिया,
मेरे तन का चीर,
आज रंग बरस रहा।
HOLI SPECIAL 2024|NEW BHAJAN|RANG BARAS RAHA|#रंग बरस रहा |SINGER ABHISHEK KASHYAP|#viral
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं