आसमां से आई है कोई सौगात लिरिक्स

आसमां से आई है कोई सौगात


Latest Bhajan Lyrics

आसमां से आई है कोई सौगात,
और मैं करता हुं जय जयकार,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया करता हुं प्रभु,
शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया मैं करूं,
तू ही मंज़िल मेरी,
जीवन का मकसद तू।

तू दूर हो या पास हो,
तू है मेरा खुदा,
तूने ही तो दिया है मुझे,
जलाल जीवन का।

तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया करता हुं प्रभु,
शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया मैं करू,
तू ही मंज़िल मेरी,
जीवन का मकसद तू।

तू है सुकून मेरे दिल का,
हर सांस में बसा,
तूने सिखाया है मुझको,
कलाम पे चलना।

तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया करता हुं प्रभु,
शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया मैं करू,
तू ही मंज़िल मेरी,
जीवन का मकसद तू।

आसमा से आई है,
कोई सौगात,
इस कारण से ही जीवन में,
मेरे आई है बहार,
शुक्रिया तेरा हो प्रभु।


Tera shukriya Lyrics(Christian song)Anil kant


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post