तेरा साथ निभाएगा बाबा भजन लिरिक्स

तेरा साथ निभाएगा बाबा Tera Sath Nibhayega Baba Bhajan


तेरा साथ निभाएगा बाबा लिरिक्स Tera Sath Nibhayega Baba Lyrics

क्यों घबराता देख के तूफां,
तुझको पार लगायेगा बाबा,
क्यों खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभायेगा बाबा।

भरोसा किया तूने जिन पर,
उसी ने भरोसे को तोड़ा,
जो देखा मुसीबत को आते,
हर एक ने है मुख तुझसे मोड़ा,
वो देखेगा तुझपे मुसीबत,
आंचल में छुपायेगा बाबा,
क्यों खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभायेगा बाबा।

आके बैठो बाबा के द्वारे,
वो पढ़ लेगा दुःख तेरे सारे,
ये बाबा तेरे दिल की जाने,
वो आएगा तुझको बचाने,
तू बन कर के बालक पुकारे,
गोदी में उठा लेगा बाबा,
क्यों खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभायेगा बाबा।

तेरे हाल पे वो ही थे हंसते,
जो तेरे दिल में थे बसते,
ये दुनिया है शतरंज प्यारे,
लगाकर गले से ही डसते,
तू खुद का करदे समर्पण,
किशोरी दास बनायेगा बाबा,
क्यों खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभायेगा बाबा।


तेरा साथ निभाएगा बाबा | Sath Nibhayega Baba | Kishori Dass Kanishk | Bageshwar Dham Sarkar Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post