बीच भंवर में नैया हमारी
बीच भंवर में नैया हमारी
बीच भंवर में नैया हमारी,
बीच भंवर में नैया हमारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
तेरा है भरोसा तेरा आसरा है,
इतना तो प्यारे तुम्हे भी पता है,
सब जानते हो हे चक्रधारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
तेरे सिवा मैं किसको बुलाऊं,
किसपे मैं अपना जोर चलाऊं,
झूठा दिखावा है ये दुनियादारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
तुम्हे ही पुकारूं बाट निहारूं,
पल पल मैं तेरा नाम उचारूं,
तुम्ही पे टिकी है नजरें हमारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
विश्वास मेरा टूटे ना स्वामी,
विनती यही है ना हो बदनामी,
बिन्नू से तेरी पुरानी है यारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
बीच भंवर में नैया हमारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
बीच भंवर में नैया हमारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
तेरा है भरोसा तेरा आसरा है,
इतना तो प्यारे तुम्हे भी पता है,
सब जानते हो हे चक्रधारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
तेरे सिवा मैं किसको बुलाऊं,
किसपे मैं अपना जोर चलाऊं,
झूठा दिखावा है ये दुनियादारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
तुम्हे ही पुकारूं बाट निहारूं,
पल पल मैं तेरा नाम उचारूं,
तुम्ही पे टिकी है नजरें हमारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
विश्वास मेरा टूटे ना स्वामी,
विनती यही है ना हो बदनामी,
बिन्नू से तेरी पुरानी है यारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
बीच भंवर में नैया हमारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी,
हमें श्याम प्यारे जरुरत तुम्हारी।
Beech Bhawar Mein Naiya Humari || Ekta Sarraf || बीच भंवर में नैया हमारी ||Latest Shyam Baba Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
