सावन सज सज जाए मां के भवनों में भजन

सावन सज सज जाए मां के भवनों में लिरिक्स Sawan Saj Saj Jaye Ma


Latest Bhajan Lyrics

सावन सज सज जाए,
मां के भवनों में,
रुत में रंग भर आये,
मां के भवनों में।

बादल झूम झूम के आवें,
मां को शीष नवावें,
अमृत भर भर लाये,
मां के भवनों में।

पुरवाई ने ठंडक पायी,
मां के आंचल से ही,
मां की चुनर लहराए,
मां के भवनों में।

चोला हरा गुलाबी पहना,
सुंदर रूप सजाया,
अटल सुहाग पाए,
मां के भवनों में।

झूला मां का खूब सजाया,
मां के प्यारों ने जी,
पींगे भरती जाए,
मां के भवनों में।

बूँदे जल की अमृत बन गयी,
मां का नेह है बरसा,
मन निर्मल हो जाये,
मां के भवनों में।

आशीषों की गगरी लाई,
मेरी वैष्णो माई,
लाल भीगते जाए,
मां के भवनों में।


SAAWAN SAJ SAJ JAYE MAA KE BHAVNON MAIN (BY-DESRAJ JI) MAA VAISHNO DHARBAAR AARTI 19th JULY 2023 AM


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post