आ गए राणीऐ जी तेरे नाम दे दीवाने भजन

आ गए राणीऐ जी तेरे नाम दे दीवाने भजन

आ गए रानीए, तेरे नाम के दीवाने।
आ गए, रानीए, तेरे नाम के दीवाने।।
नाम के दीवाने तेरी, जोतों के परवाने।
आ गए, रानीए, तेरे नाम के दीवाने।।

किसने, किसने, मैया तेरा भवन बनाया।।
हो, किसने तेरा चंवर झुलाया रानीए,
तेरे नाम के दीवाने।
आ गए, रानीए, तेरे नाम।।

पांचों, पांचों पांडवों ने भवन बनाया।।
हो, अर्जुन ने चंवर झुलाया रानीए,
तेरे नाम के दीवाने।
आ गए, रानीए, तेरे नाम।।

सुहागा, सुहागा, चोला मैया अंग विराजे।।
हो, केसर-तिलक लगाया रानीए,
तेरे नाम के दीवाने।
आ गए, रानीए, तेरे नाम।।

पान, सुपारी मैया, ध्वजा नारियल।।
हो, पहली भेंट चढ़ाया रानीए,
तेरे नाम के दीवाने।
आ गए, रानीए, तेरे नाम।।

नंगे, नंगे पैरों मैया, अकबर आया।।
सोने का छत्र चढ़ाया रानीए,
तेरे नाम के दीवाने।
आ गए, रानीए, तेरे नाम।।



Nachne pe majboor kardega ye bhajan आ गए मईया जी तेरे नाम दे दीवाने #jaymatadi #bhajan

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post