डम डम डमरू वाला बड़ा मतवाला
डम डम डमरू वाला,
बड़ा मतवाला बड़ा भोलाभला है।
वाम अंग में गोरा विराजे,
गोदी में गणपति लाला,
बड़ा मतवाला बड़ा भोला भाला है,
डम डम डमरू वाला।
शेषनाग का पहने जनेऊ,
गले में नाग आती काला,
बड़ा मतवाला बड़ा भोला भाला है।
रहने को चाहे मंदिर शिवालय,
पीने पीने को भांग का प्याला,
बड़ा मतवाला बड़ा भोला भाला है।
मलने को चाहे अंग विभूति,
बैठने को मृगछाला,
बड़ा मतवाला बड़ा भोला भाला है।
Shivratri Special#DAM DAM DAMRU VALA, very beautiful Shiv bhajan WITH LYRICS
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं