देखी है तेरी सांवरी सूरत जब से
देखी है तेरी सांवरी सूरत जब से,
दीवाने हुए हैं मस्ताने हुए हैं,
हम तेरे कब से,
देखी है तेरी सांवरी सूरत जब से।
तेरी याद में हर अक्ष बहा है,
गमे जुदाई कितना सहा है,
मेरे सांवरे यही कहा है,
इस दुनिया में सबसे,
देखी है तेरी सांवरी सूरत जब से।
बदले दिन है बदली रातें,
तेरी इबादत मेरी सौगातें,
आंखों से आंखे कर गई बातें,
खामोशी बरसे लब से,
देखी है तेरी सांवरी सूरत जब से।
तिरछी नजरिया कर गई घायल,
हम तो हो गए तेरे कायल,
आज अनोखा कर गया तू,
छले आते जाते कब से,
देखी है तेरी सांवरी सूरत जब से।
कृष्ण रसिया ओ बनवारी,
जाऊ तोपे वारी वारी,
दूर ना जाना बांके बिहारी,
मांगी दुआ यही रब से,
देखी है तेरी सांवरी सूरत जब से।
देखी है तेरी सांवरी सूरत जब से,
दीवाने हुए हैं मस्ताने हुए हैं,
हम तेरे कब से,
देखी है तेरी सांवरी सूरत जब से।
देखी है तेरी संवारी सूरत Dekhi Hai Teri Savari Surat ( Krishna Bhajan ) By Jyoti Chauhan #Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं