हाथों में पैसा खत्म ना हो लिरिक्स Hatho Me Paisa Khatam Lyrics
हाथों में पैसा खत्म ना हो,
ऐसी में किस्मत लाऊंगा,
ऐसी मै किस्मत लाऊंगा,
रूणिचा नगरी जाऊंगा।
लेकर धोली ध्वजा मैं हाथ,
घर से मैं निकल जाऊंगा,
रस्ते रस्ते भण्डारा में,
खीर पुडी मैं खाऊंगा।
सरोवर में नहाकर के मैं,
अपना कोढ़ मिटाऊंगा,
बाबा रा दर्शन पाकर के,
काया कंचन कर आऊंगा।
राम विष्णु रो अवतारी हैं,
भगतां रा कारज हारेगा,
बाबो पचरंग पैचाधारी है,
दुखिया रा दुख मिटावेगा।
राम भगतां ने पर्चा देवे,
निर्धन री झोली भर देगा,
हिन्दू मुस्लिम दर पे आवे,
बाबो भेदभाव मिटा देगा।
यो मुकेश लिख कर गावे हैं,
चरणा में शीश नवावेगा,
भक्त आस ले के आवे हैं,
राम नैया पार लगावेगा।
ऐसी में किस्मत लाऊंगा,
ऐसी मै किस्मत लाऊंगा,
रूणिचा नगरी जाऊंगा।
लेकर धोली ध्वजा मैं हाथ,
घर से मैं निकल जाऊंगा,
रस्ते रस्ते भण्डारा में,
खीर पुडी मैं खाऊंगा।
सरोवर में नहाकर के मैं,
अपना कोढ़ मिटाऊंगा,
बाबा रा दर्शन पाकर के,
काया कंचन कर आऊंगा।
राम विष्णु रो अवतारी हैं,
भगतां रा कारज हारेगा,
बाबो पचरंग पैचाधारी है,
दुखिया रा दुख मिटावेगा।
राम भगतां ने पर्चा देवे,
निर्धन री झोली भर देगा,
हिन्दू मुस्लिम दर पे आवे,
बाबो भेदभाव मिटा देगा।
यो मुकेश लिख कर गावे हैं,
चरणा में शीश नवावेगा,
भक्त आस ले के आवे हैं,
राम नैया पार लगावेगा।
सुपरहिट खाटूश्याम भजन# हाथों मे पैसा खतम ना हो# ऐसी मैं किस्मत लाऊंगा#HAATHO MAi PAISA KHATAM NA HO
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |