विनती सुनलो मेरे गणराज लिरिक्स Vinati Sunlo Mere Ganraj Lyrics
विनती सुनलो मेरे गणराज,
आज भक्ति क़ा फल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।
हे गोरिनंदन हे गणराया,
प्रथम पूज्य होने क़ा वरदान पाया,
भगतों के संग मिलकर,
आपको मनाऊं,
चरणों मे तेरे देवा,
हाजरी लगाऊं,
लाज रखना हमारी प्रभु,
काज मेरे सकल कीजिए,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।
विधाता भी हारा है प्रभु तेरे आगे,
करु कैसे कीर्तन फिर आपको भुलाके ,
दास समझ के देवा मुझे भी निहारो,
हे रिद्धि सिद्धि स्वामी जीवन सवारो,
विद्द्या बुद्धी क़ा वरदान भी,
देवा मुझको अटल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।
मंगल मूर्ती बनके मंगल करते,
चिंतामन बनके चिंताएं हरते,
जहाँ विघ्नहर्ता हो तुम,
विघ्न नहीं आते,
सिद्धि विनायक हो तुम,
सिद्धि लुटाते,
तेरे दर्शन सुबह शाम हो,
जिंदगी में वो पल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।
आज भक्ति क़ा फल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।
हे गोरिनंदन हे गणराया,
प्रथम पूज्य होने क़ा वरदान पाया,
भगतों के संग मिलकर,
आपको मनाऊं,
चरणों मे तेरे देवा,
हाजरी लगाऊं,
लाज रखना हमारी प्रभु,
काज मेरे सकल कीजिए,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।
विधाता भी हारा है प्रभु तेरे आगे,
करु कैसे कीर्तन फिर आपको भुलाके ,
दास समझ के देवा मुझे भी निहारो,
हे रिद्धि सिद्धि स्वामी जीवन सवारो,
विद्द्या बुद्धी क़ा वरदान भी,
देवा मुझको अटल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मैं,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।
मंगल मूर्ती बनके मंगल करते,
चिंतामन बनके चिंताएं हरते,
जहाँ विघ्नहर्ता हो तुम,
विघ्न नहीं आते,
सिद्धि विनायक हो तुम,
सिद्धि लुटाते,
तेरे दर्शन सुबह शाम हो,
जिंदगी में वो पल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ,
देवा कीर्तन सफल कीजिए।
Vinti Sun Lo Mere Ganraj | देवा कीर्तन सफल कीजिए | Sanjay Singh Chouhan | Ganesh Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |