होरी खेलूंगी मैं खाटूवाले सांवरिया Hori Khelungi Main Khatuwale Bhajan Lyrics
होरी खेलूंगी मैं खाटूवाले सांवरिया,
होरी खेलूंगी,
तो से होरी खेलूंगी,
मैं खाटूवाले सांवरिया,
होरी खेलूंगी।
लाल गुलाल वा के मुख पे मलूंगी,
रंग डारूंगी उसे मैं सारी रे,
होरी खेलूंगी।
भर पिचकारी मेरे सन्मुख मारी,
रंग डारी वा ने सारी रे,
होरी खेलूंगी।
खाटू धाम में गुलाल उड़त है,
श्याम सांवरिया सबपे रंग डारत है,
वो तो नैनन से तीर चलावे री,
होरी खेलूंगी।
कृष्ण पल्लवी या पे तन मन वारे,
तन मन वारे या पे जोबन वारे,
या को होरी के भाव सुनावे री,
होरी खेलूंगी।
होरी खेलूंगी मैं खाटूवाले सांवरिया | Hori Khelungi Main Khatuwale | Holi 2024 | Krihsna Pallavi Das
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं