जब कोई ना संभाले संभालता है श्याम लिरिक्स Jab Koi Na Sambhale Bhajan
जब कोई ना संभाले,
संभालता है श्याम,
अजी कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
ऐसा कोई काम नहीं है,
श्यामधणी मेरा कर नहीं सकता,
ऐसा दामन बना नहीं,
जिसे श्यामधणी मेरा,
भर नहीं सकता,
हो चाहे जैसी किस्मत,
संवारता है श्याम,
अरे कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
थोड़ा वक़्त निकल जाने दे,
देवों का सरताज बनेगा,
जो ना माने इसकी हुकूमत,
दर दर का मोहताज बनेगा,
जन्म जन्म का रास्ता,
सुधारता है श्याम,
कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
मंदिर के पत्थर पत्थर पर,
लिखा हुआ हारे का सहारा,
मंदिर बहुत बनेंगे लेकिन,
बने ना मंदिर ऐसा दोबारा,
खुद मंदिर की नज़रें,
उतारता है श्याम,
अरे कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
बनवारी इसकी भक्ति से,
विपदा सारी पल में टलेगी,
श्याम नाम का मंत्र सुना दे,
नैया अपने आप चलेगी,
जादूगारी मोरछड़ी,
संभालता है श्याम,
अरे कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
संभालता है श्याम,
अजी कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
ऐसा कोई काम नहीं है,
श्यामधणी मेरा कर नहीं सकता,
ऐसा दामन बना नहीं,
जिसे श्यामधणी मेरा,
भर नहीं सकता,
हो चाहे जैसी किस्मत,
संवारता है श्याम,
अरे कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
थोड़ा वक़्त निकल जाने दे,
देवों का सरताज बनेगा,
जो ना माने इसकी हुकूमत,
दर दर का मोहताज बनेगा,
जन्म जन्म का रास्ता,
सुधारता है श्याम,
कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
मंदिर के पत्थर पत्थर पर,
लिखा हुआ हारे का सहारा,
मंदिर बहुत बनेंगे लेकिन,
बने ना मंदिर ऐसा दोबारा,
खुद मंदिर की नज़रें,
उतारता है श्याम,
अरे कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
बनवारी इसकी भक्ति से,
विपदा सारी पल में टलेगी,
श्याम नाम का मंत्र सुना दे,
नैया अपने आप चलेगी,
जादूगारी मोरछड़ी,
संभालता है श्याम,
अरे कोई ना कोई रास्ता,
निकालता है श्याम।
जब कोई ना समभाले संभालता है श्याम | Sambhaalta Hai Shyam | Soulful Shyam Bhajan | Kumar Deepak
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |