मेरे अंगना में आए गजानंद सखी री में मगन हुई भजन

मेरे अंगना में आए गजानंद सखी री में मगन हुई लिरिक्स Mere Angna Me Aaye Gajanand


Latest Bhajan Lyrics

मेरे अंगना में आए गजानंद,
सखी री में मगन हुई,
मेरे अंगना में आए गजानंद,
सखी में मगन हुई।

ठुमक ठुमक मेरे अंगना में आए,
पैरों में पैजनिया बजाएं,
मुझे मिल गए चारों धाम,
सखी री मैं मगन हुई।

ऊंचे सिंहासन पर उनको बिठाया,
गंगाजल से चरण धुलाया,
मेरे धुल गए पाप तमाम,
सखी री मैं मगन हुई।

सोने का मैं मुकुट बनाया,
गजानंद के मन को भाया,
मुझे दे दिया सारा ज्ञान,
सखी री मैं मगन हुई।

चुन चुन कलियां हार बनाया,
हार पहनाया,
माथे तिलक लगाया,
मुझे खुशियां मिली तमाम,
सखी री मैं मगन हुई।

लड्डू पेड़ा पकवान बनाया,
खीर चूरमें का भोग लगाया,
मेरे भरे भंडारे तमाम,
सखी री मैं मगन हुई।


मेरे अंगना में आए गजानंद सखी री में मगन हुई।। MERE ANGANA ME AAYE GAJANAND SAKHI RI MAI MAGAN HUI


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें