मन मेरे जप राधे तू कृपा ही कृपा
मन मेरे, जप राधे,
तू कृपा ही कृपा, तू दया ही दया।।
तू कृष्ण प्रिया, तू श्याम प्रिया,
लाडली श्री राधे, मन मेरे, जप राधे।।
तेरी कृपा से, जीवन मेरा,
चरणों में तेरे, जीवन मेरा।।
तेरी कृपा हो जाए, श्री राधे,
जीवन मेरा बन जाए राधे।।
मन मेरे, जप राधे...
राधे मेरी, अलबेली सरकार है,
राधे से ही, सारा ये संसार है।।
राधे कृपा करेगी, जब तुझको अपनाएगी,
श्यामा तुझे तब नज़र आएगी।।
मेरा जीवन तेरा बन जाए, राधे,
मन मेरे, जप राधे...
अगर आप कर दें, दया का इशारा,
तो हो जाएगा ये ज़माना हमारा।।
तुम्हीं से है रोशन, मेरी जिंदगानी,
लुटा दे, दया का खजाना, श्री राधे।।
मन मेरे, जप राधे...
बहुत ही दर्द भरा भजन : मन को भावुक कर देने वाला भजन : Man Mera Jap Radhe : सुपरहिट श्याम भजन 2021