माँ उग्रतारा वंदना भजन लिरिक्स Maa Ugratara Vandana Bhajan Lyrics

माँ उग्रतारा वंदना भजन लिरिक्स Maa Ugratara Vandana Bhajan Lyrics

माँ उग्रतारा वंदना भजन लिरिक्स Maa Ugratara Vandana Bhajan Lyrics

बुलि बुलि क एलौं,
माँ तारा दुआरि तोहर,
तोरेमे हम्मर परान,
गे मैया महिमा छौ तोहर महान,
हे माता महिमा अहाँ के महान।

उग्रनील एकजटा तारा स्वरूपा छी,
सिद्धि भवानी के माय अहीं रूपा छी,
महिषी के धरती पर बासे बनेलौं हे,
कोसी के जल में स्नान।

बाम नयन सती के एहिठामे खसल माता,
मिथिला के धरतीपर शक्ति सहज संजाता,
भारती आ मंडन सन संतति के माय अहाँ,
तंत्र मन्त्र तारा स्थान।

आँचर पसारने हम आश ल क एलौं हे,
पुरियौ मनोरथ माँ चरण मे समेलौं हे,
माता अछैत बेटी नोरे बहाबै छै,
पूजा के अन्तः बिरान।

बिहार के प्रमुख शक्तिस्थलों में,
सहरसा जिले के महिषी का,
उग्रतारा स्थान प्रमुख है।
मान्यता है कि भगवती सती का,
यहां बायां नेत्र गिरा था।
यह जगह तंत्रसाधना के लिए विख्यात है।

शक्ति पुराण के अनुसार,
माहामाया सती के मृत शरीर को लेकर,
शिव पागलों की तरह ब्रह्मांड में घूम रहे थे।
इससे होने वाले प्रलय की आशंका को,
दखते हुए विष्णु द्वारा माहामाया के,
मृत शरीर को अपने सुदर्शन से,
52 भागों में विभक्त कर दिया गया था।
सती के शरीर का जो हिस्सा,
धरातल पर जहां गिरा,
उसे सिद्ध पीठ के रूप में प्रसिद्धि मिली।
महिषी उग्रतारा स्थान के संबंध में,
ऐसी मान्यता है कि सती का,
बायां नेत्र भाग यहां गिरा था।

मान्यता यह भी है कि ऋषि वशिष्ठ ने,
उग्रतप की बदौलत,
भगवती को प्रसन्न किया।
उनके प्रथम साधक की इस,
कठिन साधना के कारण ही,
भगवती वशिष्ठ आराधिता,
उग्रतारा के नाम से जानी जाती हैं।
उग्रतारा नाम के पीछे दूसरी मान्यता है,
कि माता अपने भक्तों के,
उग्र से उग्र व्याधियों का,
नाश करने वाली है।
जिस कारण भक्तों द्वारा इनको,
उग्रतारा का नाम दिया गया।

महिषी में भगवती तीनों स्वरूप,
उग्रतारा, नील सरस्वती एवं,
एकजटा रूप में विद्यमान है।
ऐसी मान्यता है कि बिना उग्रतारा के,
आदेश के तंत्र सिद्धि पूरी नहीं होती है।
यही कारण है कि तंत्र साधना,
करने वाले लोग यहां अवश्य आते हैं।
नवरात्रा में अष्टमी के दिन,
यहां साधकों की भीड़ लगती है।

मंदिर का निर्माण सन 1735 में,
रानी पद्मावती ने कराया था।
इसकी मरम्मत अक्सर कराई जाती है।
आम दिनों में वैदिक विधि से की जाती है।
लेकिन नवरात्र में तंत्रोक्त विधि से,
भी पूजा होती है।
नवरात्र में मां की आरती,
दोनों समय की जाती है।
इसमें मौजूद श्रद्धालु तन्मयता,
से पूजा करते हैं और आरती में,
शामिल होने के अवसर पर,
सौभाग्य मानते हैं।


माँ उग्रतारा वंदना l Durga Bhajan l Maithili Bhajan l Madhvi Madhukar Jha


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url