ना बुलाते हो मेरे श्याम लिरिक्स
ना बुलाते हो मेरे श्याम Na Bulate Ho Mere Shyam Bhajan Lyrics
कौन सी भूल हुई मुझसे,
जो तुम रुलाते हो,
ना तुम आते हो मेरे श्याम,
ना बुलाते हो।
तेरी चाहत में,
खुद को हारी थी,
मैंने सब कुछ तो,
तुम पर वारी थी,
ऐसी क्या गलती हुई मुझसे,
जो तुम सताते हो,
ना तुम आते हो मेरे श्याम,
ना बुलाते हो।
तेरी यादों में जब मैं खोती हूं,
क्या बताऊं कितना रोती हूं,
प्यार का गीत अब,
कभी ना गुनगुनाते हो,
ना तुम आते हो मेरे श्याम,
ना बुलाते हो।
कौन सी भूल हुई मुझसे,
जो तुम रुलाते हो,
ना तुम आते हो मेरे श्याम,
ना बुलाते हो।
जो तुम रुलाते हो,
ना तुम आते हो मेरे श्याम,
ना बुलाते हो।
तेरी चाहत में,
खुद को हारी थी,
मैंने सब कुछ तो,
तुम पर वारी थी,
ऐसी क्या गलती हुई मुझसे,
जो तुम सताते हो,
ना तुम आते हो मेरे श्याम,
ना बुलाते हो।
तेरी यादों में जब मैं खोती हूं,
क्या बताऊं कितना रोती हूं,
प्यार का गीत अब,
कभी ना गुनगुनाते हो,
ना तुम आते हो मेरे श्याम,
ना बुलाते हो।
कौन सी भूल हुई मुझसे,
जो तुम रुलाते हो,
ना तुम आते हो मेरे श्याम,
ना बुलाते हो।
#video | Na Bulate Ho Mere Shyam | ना बुलाते हो मेरे श्याम | New Radha Krishna #bhajan 2024 #krishna
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
