कर्पूरगौरं करुणावतारं संसार सारं
ॐ नमः शिवाय,
कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसार सारं,
भुजगेंद्रहारं,
सदा वसंतं हृदयरविनदे,
भवं भवानी सहितं नमामि।
महादेवा,
महादेवा नमो नमः,
शिव शंभु नमो नमः।
शेष गंग अर्धानद पार्वती,
सदा विराजत कैलासी,
नंदी भृंगी नृत्य करत है,
धरत ध्यान सुर सुखरासी।
नमंती ऋषयों देवा,
नमती पकसर संगना,
नरानमंती देवेशम,
नकाराय नमो नमः।
जटाओ में गंगा की धारा सुहाए,
माथे पे सुंदर शशि जगमगाए,
गले सर्प माल बड़ी शोभा पाए,
श्मशानों में वास शंभु तुम्हारा,
तुम ही हो आदि तुम ही हो अंत,
परसे परे महादेवा अनंत।
जगत को सुखी तुम ही हो बनाते,
विष पीके सबको अमृत पिलाते,
तभी तो महादेव भोले कहाते,
भोले कहाते बाबा भोले कहाते,
भोले की धुन में नाचो बम बम बम,
भोले की धुन में ध्याओ बम बम बम,
बोलो बम बम बम बागड़ बम बम बम।
कर्पूरगौरम् | Karpur Gauram Lyrical | Shiv Stuti | Divya Kumar | Dj Sheizwood | Om Namah Shivay
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं