खोया था मैं मिला हूँ
खोया था मैं मिला हूँ,
अंधा था देखता हूँ,
है मसीह का प्यार ऐसा,
पापी था बच गया हूँ,
खोया था मैं मिला हूँ,
अंधा था देखता हूँ,
है मसीह का प्यार ऐसा,
पापी था बच गया हूँ।
खतरों से आया,
मुश्किल से आया,
मुझको यहाँ तक,
अनुग्रह है लाया,
अनुग्रह ही घर,
ले जायेगा मुझको,
येसु के दर आ गया हूँ,
पापी था बच गया हूँ,
खोया था मैं मिला हूँ।
येसु मसीह का है नेक वादा,
उसका वचन है अब मेरी आशा,
वचनों से उसके आज़ाद हो कर,
ज़िंदा मैं हो गया हूँ,
पापी था बच गया हूँ,
खोया था मैं मिला हूँ,
दुनिया की राहों में भटका मैं कितना,
खुदको मिटाया कुछ भी न पाया,
निचे गिरा था टूटा हुआ था,
देखो मै अब जूड गया हूँ,
पापी था बच गया हूँ।
खोया था मैं मिला हूँ,
अंधा था देखता हूँ,
है मसीह का प्यार ऐसा,
पापी था बच गया हूँ।
Khoya tha main mila hoon Lyrics(Christian song)Anil kant
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं