खुदा नजात है लिरिक्स

खुदा नजात है लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

नहीं दूसरा कोई नाम,
बख्शा गया है हमें,
के मिल जाए,
जिस नाम से नजात।

यहोशुआ यहोशुआ।

यही नाम है मसीह का यहोशुआ,
प्यारा नाम है मसीह का यहोशुआ,
सच्चा नाम है मसीह का यहोशुआ,
पैगाम है मसीह का यहोशुआ,
खुदा नजात है खुदा नजात है,
नाम-ऐ-यहोशुआ कहता ये बात है।

वो बाज़ू है सच्चे रब का,
लेने आया दुख हम सब का।

सच्चे खुदा को ज़ाहिर करके,
मुक्ति का रस्ता दिखा दिया,
वो बाज़ू है सच्चे रब का।

हा वो कुचला गया था यहोशुआ,
सूली पे चढ़ा था यहोशुआ,
वो मारा गया था यहोशुआ,
फिर ज़िंदा हुआ था यहोशुआ।

खुदा नजात है,
खुदा नजात है,
नाम-ऐ-यहोशुआ,
कहता ये बात है।

खुद को उसने कुछ ना समझा,
खाली होकर सूली पे चढ़ा।

रब ने भी उसको नाम दिया,
जो हर एक नाम से ऊंचा है,
खुद को उसने कुछ ना समझा।

जो रब मे है वो है यहोशुआ,
रब जिसमे है वो है यहोशुआ,
हर घुटना टिकेगा यहोशुआ,
हर जुबा कहेगी यहोशुआ।

खुदा नजात है खुदा नजात है,
नाम-ऐ-यहोशुआ,
कहता ये बात है।

यही नाम है मसीह का यहोशुआ,
प्यारा नाम है मसीह का यहोशुआ,
सच्चा नाम है मसीह का यहोशुआ,
पैगाम है मसीह का यहोशुआ।

खुदा नजात है,
खुदा नजात है,
नाम-ऐ-यहोशुआ,
कहता ये बात है।


Khuda najaat hai Lyrics(Christian song)Anil kant


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post