येशु मेरा जीवन लिरिक्स
येशु मेरा जीवन,
येशु ही सहारा,
जिंदगी में मेरी,
जब से तु आया,
मिल गया मुझको कफारा,
येशु मेरा जीवन,
येशु ही सहारा।
जीवन मिला तुझसे,
आनंद मिला तुझसे,
खुशियां मिली तुझसे,
मेरे प्रभु यीशु,
मेरे प्रभु यीशु,
जीवन मिला तुझसे,
आनंद मिला तुझसे,
खुशिया मिली तुझसे,
मेरे प्रभु यीशु,
यीशु तूने अपना,
लहू बहा कर,
धो दिए मेरे गुनाह,
येशु मेरा जीवन,
येशु ही सहारा।
तेरे वचन में बढूं,
राहों में तेरी चलुं,
हाथों को तेरे थाम कर,
संग संग मै चलता रहूं।
गर मैं गिरुं तो,
मुझे थाम लेना,
ओ मेरे प्यारे खुदा,
येशु मेरा जीवन,
येशु ही सहारा।
जिंदगी में मेरी,
जब से तु आया,
मिल गया मुझको कफारा,
येशु मेरा जीवन,
येशु ही सहारा।
Yesu mera jeevan Lyrics(Christian song)Pastor Ravi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं