किजो मोरवी के लाल लिरिक्स
किजो मोरवी के लाल लिरिक्स
किजो मोरवी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
हो मैं तो हूं तेरा दास,
रखियो चरणों के पास,
ओ आता जाता रहूं,
सदा मैं खाटू धाम।
किजो मोरवी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
तेरा होकर कहीं ना,
फिर जाना पड़े,
कहीं जाकर के,
हाथ ना फैलाना पड़े,
हो गया तेरी चौखट का,
मैं तो गुलाम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
किजो मोरवी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
नहीं कलयुग में,
धाम कोई ऐसा दिखे,
नहीं करुणा निधान,
तेरे जैसा दिखे,
नहीं करुणा निधान,
तेरे जैसा दिखे,
हाथ हारे का हाथों में,
लेते हो थाम,
सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
किजो मोरवी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
मेरा छोटा सा यह काम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
हो मैं तो हूं तेरा दास,
रखियो चरणों के पास,
ओ आता जाता रहूं,
सदा मैं खाटू धाम।
किजो मोरवी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
तेरा होकर कहीं ना,
फिर जाना पड़े,
कहीं जाकर के,
हाथ ना फैलाना पड़े,
हो गया तेरी चौखट का,
मैं तो गुलाम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
किजो मोरवी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
नहीं कलयुग में,
धाम कोई ऐसा दिखे,
नहीं करुणा निधान,
तेरे जैसा दिखे,
नहीं करुणा निधान,
तेरे जैसा दिखे,
हाथ हारे का हाथों में,
लेते हो थाम,
सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।
किजो मोरवी के लाल,
मेरा छोटा सा यह काम,
हो सदा जपता रहूं मैं,
श्री श्याम श्री श्याम।
कीजो मोरवी के लाल Kijo Morvi Ke Laal | Khatu Shyam Bhajan | BRIJRAJ SINGH LAKKHA | 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
