हर मंदिर में श्याम होना चाहिए

हर मंदिर में श्याम होना चाहिए



हर मंदिर में श्याम होना चाहिए Har Mandir Me Shyam Hona Chahiye Lyrics

गली गली एलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

दुनिया में हारे का सहारा,
केवल बाबा श्याम है,
हारे हुए को जीत दिलाना,
बाबा की पहचान है,
दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

अगर श्याम से मिले ना होते,
रह जाते मझधार में,
भूले भटके भी नहीं आती,
ख़ुशी मेरे परिवार में,
दिल इसपे कुर्बान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

जैसे मेरा काम हुआ भाई,
इस दुनिया का काम हो,
हो चाहे मंदिर किसी देव का,
उस मंदिर में श्याम हो,
इतना तो सम्मान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

बनवारी गर मिलो किसी से,
उसको जय श्री श्याम कहो,
हाथ जोड़कर बार बार तुम,
जय हो खाटू धाम कहो,
इतना तो गुणगान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।


गली गली ऐलान होना चाहिए | Gali Gali Elaan Hona Chahiye | Shyam Diwane | Baba Shyam Bhajan |


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post