कोई जाये जो सालंगपुर मेरा पैगाम
कोई जाये जो सालंगपुर मेरा पैगाम ले जाना
कोई जाये जो सालंगपुर,
मेरा पैगाम ले जाना,
मैं खुद तो आ नहीं सकता,
मेरा प्रणाम ले जाना।
ये कहना कष्ट्भंजन से,
मुझे तुम कब बुलाओगे,
दया का हाथ ये सर पर,
हनुमान कब फिराओगे,
ये दो आंसू है श्रद्धा के,
मेरे तुम साथ ले जाना,
कोई जाये जो सालंगपुर,
मेरा प्रणाम ले जाना।
जब उनके सामने जाओ,
तो उनको देखते रहना,
मेरा जो हाल पूछें तो,
ज़ुबां से कुछ नहीं कहना,
बहा देना कुछ एक आंसू,
मेरी पहचान ले जाना,
कोई जाये जो सालंगपुर,
मेरा प्रणाम ले जाना।
जो रातें जाग कर देखें,
मेरे सब ख्वाब ले जाना,
मेरे आंसू तड़प मेरी,
मेरे सब भाव ले जाना,
न ले जाओ अगर मुझको,
मेरा सामान ले जाना,
कोई जाये जो सालंगपुर,
मेरा प्रणाम ले जाना।
मेरे जीवन की कष्टभंजन,
तमन्ना एक पूरी कर,
मेरी जब सांस अंतिम हो,
जो निकले तेरी चोखट पर,
मेरी बात छोटी सी,
प्रभु के पास ले जाना।
मेरा पैगाम ले जाना,
मैं खुद तो आ नहीं सकता,
मेरा प्रणाम ले जाना।
ये कहना कष्ट्भंजन से,
मुझे तुम कब बुलाओगे,
दया का हाथ ये सर पर,
हनुमान कब फिराओगे,
ये दो आंसू है श्रद्धा के,
मेरे तुम साथ ले जाना,
कोई जाये जो सालंगपुर,
मेरा प्रणाम ले जाना।
जब उनके सामने जाओ,
तो उनको देखते रहना,
मेरा जो हाल पूछें तो,
ज़ुबां से कुछ नहीं कहना,
बहा देना कुछ एक आंसू,
मेरी पहचान ले जाना,
कोई जाये जो सालंगपुर,
मेरा प्रणाम ले जाना।
जो रातें जाग कर देखें,
मेरे सब ख्वाब ले जाना,
मेरे आंसू तड़प मेरी,
मेरे सब भाव ले जाना,
न ले जाओ अगर मुझको,
मेरा सामान ले जाना,
कोई जाये जो सालंगपुर,
मेरा प्रणाम ले जाना।
मेरे जीवन की कष्टभंजन,
तमन्ना एक पूरी कर,
मेरी जब सांस अंतिम हो,
जो निकले तेरी चोखट पर,
मेरी बात छोटी सी,
प्रभु के पास ले जाना।
कोई जाए जो सालंगपुर | Koi Jaye Jo Salangpur | Mayur Jain | Swaminarayan Channel
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
