ओ खाटूवाले श्याम मुझे तेरी शरण बुलाले रे
बाबा तेरी रहमतों के,
सहारे पर मैं पलता हूं,
और तेरा ही नाम लेकर,
आगे बढ़ता हूं,
बाबा तू नजर,
ना फेरना कभी,
एक तू ही है जिसके,
सहारे मैं चलता हूं।
जय जय श्री श्याम।
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले।
हार गया मैं बाबा,
मुझको गले लगा ले रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मुझे तेरी शरण बुला ले रे,
हार गया मैं बाबा,
मुझको गले लगा ले रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मुझे तेरी शरण बुला ले रे।
सारी दुनिया ने ठुकराया,
तेरा भक्त निराश हुआ,
कदम कदम पर धोखे खाए,
ना कोई मेरा खास हुआ,
बाबा जल्दी खोल,
बंद किस्मत के ताले रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मुझे तेरी शरण बुला ले रे।
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
खाटू वाले ओ श्याम प्यारे।
सच्चा है विश्वास ओ बाबा,
तुम ही साथ निभाओगे,
हंसते हैं सब लोग और,
कितना मुझे रुलाओगे,
कैसे दूर हटेंगे,
गम के बादल काले रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मुझे तेरी शरण बुला ले रे।
शेर सिंह मावई ओखलिया,
तो बहुत घणा लाचार हुआ,
धोखेबाज जमाना सारा,
बाबा तुझसे प्यार हुआ,
भूपेंद्र ने खुद को तेरे,
किया हवाले रे,
ओ खाटू वाले श्याम,
मुझे तेरी शरण बुला ले रे।
श्याम बाबा का बहुत ही सुन्दर भजन - सच्चा है विश्वास हो बाबा तुम ही साथ निभाओगे - Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं