कुछ बोल दातिये बोल लिरिक्स Kuch Bol Datiye Bhajan
कुछ बोल दातिये बोल,
नैना दी मेरी जोत ग्वाची,
ओह है तेरे कोल।
नूरी तेरा मुखड़ा देखां,
दे दे चानण मैनु,
चरना दी छा है ठंडी,
देवी मानन मैनु,
पूजा दी कोई रीत न जाने,
यह जिंदड़ी अनमोल।
हर था तेरी ज्योत दा पहरा,
मैं ज्योतां तो खाली,
दर तेरे दा नौकर बनके,
खाद गया इक सवाली,
अखिया बिना किवे दर्शन पावा,
उठान कालजे हाल।
रंग चढ़ा के चंगी ताईं,
करदे पार उदारा,
इस दुनिया तेरी वसदी,
अंदर तू ही एक सहारा,
सिध्धू वाङ्गरा जिंदड़ी,
मेरी ना वेखि तू फ़ोल।
Kujh Bol Datiye
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|