मुझपे जब भी मुसीबत आई भजन

मुझपे जब भी मुसीबत आई

मुझपे जब भी मुसीबत आई लिरिक्स Mujhpe Jab Bhi Musibat Aai Bhajan Lyrics

मुझपे जब भी मुसीबत आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ मां तू ही दिखती मुझे सामने,
जब भी आंखें मेरी भर आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ मां तू ही दिखती मुझे सामने।

कोई दान धर्म मैंने कुछ ना किया,
बस हर पल मां तेरा ही नाम लिया,
जब दुनिया करे रुसवाई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ मां तू ही दिखती मुझे सामने।

सब है तेरा करम इसमें कुछ ना भरम,
मुझको ममता का साया मां तुने दिया,
टीटू जब भी मिली तन्हाई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ मां तू ही दिखती मुझे सामने।

मुझपे जब भी मुसीबत आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ मां तू ही दिखती मुझे सामने,
जब भी आंखें मेरी भर आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ मां तू ही दिखती मुझे सामने।


मुझपे जब भी मुसीबत आई तू ही दिखती मुझे सामने | Heart Touching Mata Rani Bhajan | Rahul Rana | Video


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post