उसकी महिमा करो बंधन टुट जायेंगे लिरिक्स

उसकी महिमा करो बंधन टुट जायेंगे लिरिक्स

उसकी महिमा करो,
बंधन टुट जायेंगे,
मेरा यीशु मौजूद है यहां,
जितने बीमार है चंगे हो गया,
मेरा यीशु मौजूद है यहां,
उसकी महिमा करो,
बंधन टुट जायेंगे।

ना तू कमजोर हो तेरी ताकत है वो,
वो तेरा हौसला तेरी हिम्मत है वो,
तेरी हिम्मत है वो,
जितने कमजोर है नया बल पायेंगे,
मेरा यीशु मौजूद है यहां,
उसकी महिमा करो,
बंधन टुट जायेंगे,
मेरा यीशु मौजूद है यहां,
वो मौजूद है यहां।

ना हालातों से डर,
तोड़ा विश्वास कर,
वो वफादार है,
थोड़ा रख तू सबर,
थोड़ा रख तू सबर,
तेरे जितने रुके,
काम हो जायेंगे,
मेरा यीशु मौजूद है यहां,
उसकी महिमा करो,
बंधन टुट जायेंगे,
मेरा यीशु मौजूद है यहां।

वो है ज़िंदा खुदा वो है सबका खुदा,
तेरे नजदीक है ना वो तुझसे जुदा,
जितने पापी है सब वो क्षमा पायेंगे,
मेरा यीशु मौजूद है यहां,
उसकी महिमा करो,
बंधन टुट जायेंगे,
मेरा यीशु मौजूद है यहां,
वो मौजूद है यहां।


Uski Mahima Karo Bandhan Toot Jayenge ll Hindi Christian Lyrics Song ll Brother Gautam Kumar


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Next Post Previous Post