लाडली श्री राधे कब करोगी कृपा की कौर

लाडली श्री राधे कब करोगी कृपा की कौर


Latest Bhajan Lyrics

लाडली श्री राधे,
कब करोगी कृपा की कौर,
लाडली श्री राधे,
मेरा तुम बिन नहीं कोई और,
लाडली श्री राधे।

भटका चौरासी जन्म तब ये पाया,
बड़े भाग जो में दर तेरे आया,
दे दो चरणों मे अपनी ठौर,
लाडली श्री राधे,
मेरा तुम बिन नहीं कोई और,
लाडली श्री राधे।

गुण अवगुण मेरे ध्यान धरो ना,
कृपामयी मोपे कृपा करो ना,
चले बस मेरा तुम पे जोर,
लाडली श्री राधे,
मेरा तुम बिन नहीं कोई और,
लाडली श्री राधे।

प्रीत की डोर ये टूटे ना लाडो,
दर ये तेरा कभी छूटे ना लाडो,
ना चाहू इसके सिवा कुछ और,
लाडली श्री राधे।

मेरा तुम बिन नहीं कोई और,
लाडली श्री राधे,
जब तक सांसे तुम्हे ही रिझाऊं,
अंत समय तेरी ब्रज रज पाऊं,
कभी जाऊ ना बरसाना छोड़,
लाडली श्री राधे,
मेरा तुम बिन नहीं कोई और,
लाडली श्री राधे।


लाडली श्री राधे | लाडली राधा रानी का बहुत ही सुन्दर और प्यारा भजन | Latest Shri Radha Rani Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post