मैं बड़ा मजबूर मां लिरिक्स
मैं बड़ा मजबूर मां
कैसे आऊं पास मैं तेरे,
तू है कितनी दूर मां,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
चलते चलते थक लिया,
मैं जिन्दगी की राहों में,
अब तो मुझपे मेहर करो,
लेलो अपनी बाहों में,
और मां मुझको कुछ ना चाहिए,
दिखला अपना नूर माँ,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
या तो मुझको शक्ति दे दे,
दुनिया के दुख सह सकू,
या तो मुझको मौत देदे,
दुनिया में ना रह सकू,
बड़े बड़े पापियों को तूने,
कर दिया चकनाचूर,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
हम मां तेरे दर पे आये,
तेरी ज्योत जलायेंगे,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
तेरी भेट चढ़ाएंगे,
दर्शन अभिलाषा हमको,
दर्शन देयो जरुर माँ,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
गुरु मनोहर सेवक तेरा,
निशदिन तुम्हे मनाता था,
तेरी कृपा से मैया हमको,
भी ज्ञान सिखाता था,
शर्मा भी चरणों का सेवक,
देना इसे सरुर मां,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
तू है कितनी दूर मां,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
चलते चलते थक लिया,
मैं जिन्दगी की राहों में,
अब तो मुझपे मेहर करो,
लेलो अपनी बाहों में,
और मां मुझको कुछ ना चाहिए,
दिखला अपना नूर माँ,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
या तो मुझको शक्ति दे दे,
दुनिया के दुख सह सकू,
या तो मुझको मौत देदे,
दुनिया में ना रह सकू,
बड़े बड़े पापियों को तूने,
कर दिया चकनाचूर,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
हम मां तेरे दर पे आये,
तेरी ज्योत जलायेंगे,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
तेरी भेट चढ़ाएंगे,
दर्शन अभिलाषा हमको,
दर्शन देयो जरुर माँ,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
गुरु मनोहर सेवक तेरा,
निशदिन तुम्हे मनाता था,
तेरी कृपा से मैया हमको,
भी ज्ञान सिखाता था,
शर्मा भी चरणों का सेवक,
देना इसे सरुर मां,
मैं बड़ा लचार हूं,
और मैं बड़ा मजबूर मां।
सारे दुखों की दवा है ये भजन - माता भजन 2020 - Mein Bada Majboor Maa - Ranveer ! दर्द भरा भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
